इस्लामिक देशों के विदेश मंत्रियों के आज से होने वाले 46वें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की विशिष्ट होंगी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

अबु धाबी। अबु धाबी में आज से होने वाले दो दिवसीय इस्लामिक देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर विशिष्ट भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आमंत्रित किया है। उन्हें 1-2 मार्च को अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) न्योता दिया गया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्रियों की परिषद के 46 वें सत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगी। इस बात को लेकर पाकिस्तान तिलमिला गया है और उसने बैठक के बहिष्कार की धमकी दी है। यह बात इसलिए भी अहम है क्योंकि इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) का गठन 1969 में किया गया था और पाकिस्तान इसका संस्थापक सदस्य देश है।

संगठन के 57 में से 40 मुस्लिम बाहुल्य सदस्य

इस संगठन में 57 सदस्य हैं, जिसमें 40 मुस्लिम बाहुल्य देश हैं। विदेश नीति पर नजर रखने वालों ने कहा कि मुस्लिम देशों के प्रभावशाली समूह से स्वराज को निमंत्रण वैश्विक रूप से बढ़ते भारतीय प्रभाव का प्रतीक है। यह निमंत्रण पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देता है कि ओआईसी भारत को एक महत्वपूर्ण सहयोगी मानता है।

भारत को न्यौता देने से पाकिस्तान है खफा 

ओआईसी की तरफ से भारत को न्योता दिए जाने से पाकिस्तान बुरी तरह खफा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने धमकी दी है कि यदि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल हुईं, तो वह ओआईसी की बैठक का बहिष्कार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *