जावरा में दिव्यांगजनों के लिए शिविर में 292 का परीक्षण
🔲 विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे एवं कलेक्टर रुचिका चौहान रहे मौजूद शिविर में
हरमुद्दाजावरा/ रतलाम 11 जुलाई। जिले के जावरा में दिव्यांगजनों के लिए जनपद पंचायत परिसर में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 292 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया।
शिविर में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, जनपद पंचायत प्रधान रामविलास धाकड़, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं एसडीएम राहुल धोटे भी मौजूद थे।
उपसंचालक सामाजिक न्याय पी.एस. चौहान ने बताया कि शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.के. वरुण, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्नाकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. झरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. उपाध्याय, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर निर्मल जैन द्वारा परीक्षण किया जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
कुल 292 दिव्यांगजनों का परीक्षण
शिविर में अस्थिबाधित 205, श्रवणबाधित 21, मनोरोग बाधित 46, नेत्रबाधित 20 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर आयोजन में उपसंचालक सामाजिक, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन डिजिटल प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जनरेट किए गए। विधायक श्री पांडे एवं कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा सांकेतिक रूप से पांच दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
कान में समस्या से ग्रस्त बालिका का कराया जाएगा काक्लियर इम्प्लांट
शिविर में आई एक वर्षीय बालिका जिसको जन्म से ही कान में समस्या है, उस बालिका को समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए शिविर में मौजूद कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि बालिका का काक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन के लिए प्रकरण तैयार करें।