जीवन से अंत तक वृक्षों की उपयोगिता एवं आवश्यकता
🔲 जन्मदिवस पर तेजस्वी दल द्वारा पौधा रोपण
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जुलाई। प्रकृति और मानव में संतुलन का मूल आधार वन ही है। छाया, पशु पक्षी, फल, जड़ी बूटी, वातावरण शुद्धि, ओर बारिश के मूल पेड़ पौधे ही है। यह स्पष्ट है की आरंभ से लेकर जीवन अंत तक वृक्षों की उपयोगिता एवं आवश्यकता बनी रही है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए सृष्टि समाज सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष सतीश टाक के जन्मदिन के अवसर पर तेजस्वी दल के युवक-युवतियों द्वारा पौधा रोपण किया।
इन प्रजातियों के रोपे पौधे
फल और छायादार जैसे अनार, जामुन, नीम, गुलमोहर, कुसुम, गुड़हल के पौधे डोंगरे नगर स्थित वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में रोपण किए गए। पिछले दिनों समिति की सदस्य पायल राठौड़ ने भी अपने जन्मदिन के अवसर पर पीपल, नीम सहित 5 पौधे रोपित किए थे।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर समिति सदस्य दिव्या श्रीवास्तव, यामिनी राजावत, नेहा सिंह, चंचल टाक, शिवानी सोलंकी, काजल टाक, अरुण कामले, जया जोशी, पंकज टाक, अर्पित उपाध्याय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।