रतलाम: जिले में मंगलवार को मिले 15 नए कोरोना संक्रमित
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जुलाई। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के साथ नए मरीज आने का सिलसिला भी जारी है। मंगलवार जिले में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई। नए मामलों के साथ रतलाम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 323 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। अलग-अलग क्षेत्रों से मिले 87 व्यक्तियों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक में जीएमसी लेब द्वारा परीक्षण में 15 सैंपल पॉजिटिव रतलाम के साईं नगर से 23 वर्षीय युवती तथा 54 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव इसके अलावा रतलाम के बीचलावास 39 वर्षीय महिला, राजीव नगर का 29 वर्षीय पुरुष पैलेस रोड की 14 वर्षीय बालिका 22 वर्षीय तथा 19 वर्षीय युवती तथा 45 वर्ष की महिला जावरा का 44 वर्षीय पुरुष आलोट के कायस्थ मोहल्ले का 29 वर्षीय पुरुष 7 वर्षीय बालिका 50 वर्षीय महिला 65 वर्षीय पुरुष एवं ताल के 58 वर्षीय पुरुष तथा 57 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव है। आज के पॉजिटिव सैंपल मैं 12 सैंपल कांटेक्ट ट्रेसिंग से एवं तीन फीवर क्लीनिक से है।
इस प्रकार अब तक 323 कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। 229 अब तक स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। 87 का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं 7 की मौत हुई है।