डाटा साइंस में कैरियर के अवसर
🔲 कई पदों पर मिलती है नियुक्तियां
हरमुद्दा
रतलाम, 9 अगस्त। वर्तमान में डाटा साइंस में कैरियर के अनेक अवसर मिल रहे हैं। आज डाटा साइंस की मांग सर्वाधिक है। सामान्यतः यह विषय स्नातकोत्तर में पढाया जाता है। इसमें कैरियर बनाने के लिए स्नातक में सांख्यिकी विषय पढना अनिवार्य है।
रतलाम शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में यह विषय अत्यंत सीमित संख्या में उपलब्ध है। महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. वी. शास्त्री ने हरमुद्दा ने चर्चा में बताया कि सांख्यिकी विषय से न केवल डाटा साइंस में कैरियर बनाया जा सकता है, बल्कि इस विषय को पढ़ने पर भारतीय सांख्यिकी सेवा, जिला सांख्यिकी अधिकारी, अन्वेशक व कई केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकारों के विभागों में सांख्यिकी अधिकारी के पदों में भर्ती होती रहती है।