पत्रकार के साथ अपहरण कर लूट पाट करने वाले आरोपी को भेजा जेल
हरमुद्दा
नीमच, 14 अगस्त। पत्रकार के साथ अपहरण कर लूट पाट करने वाले आरोपी विकास उर्फ बन्टी पिता बापूलाल आंजना, उम्र-26 वर्ष, निवासी-ग्राम केसुन्दा, थाना छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़ राजस्थान, मनीष उर्फ मन्नू पिता कैलाश चंद्र साहू, उम्र-28 वर्ष, निवासी-श्रीनाथ काॅलोनी, थाना फतेहपुर, जिला उदयपुर (राजस्थान) की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महेश कुमार त्रिपाठी ने न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा।
सहायक मीड़िया सेल प्रभारी आकाश यादव द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए हरमुद्दा को बताया की घटना 06 अगस्त 2020 को टीचर काॅलोनी, नीमच की हैं।
टक्कर मार कर गिराया और की मारपीट
फरियादी/आहत पत्रकार विष्णु ने थाना नीमच केंट में रिपोर्ट लिखाई कि वह मालवा दर्शन न्यूज का रिपोटर हैं, घटना दिनांक को जब वह अपने आॅफिस से घर मोटरसायकल से जा रहा था, तभी टीचर काॅलोनी रिसाला मस्जिद के सामने पहुंचा, पीछे से एक स्कार्पियो कार नेे टक्कर मारकर उसे गिरा दिया, आरोपीगण कार से उतरकर आए और उसके साथ मारपीट कर कार में डाल दिया और कार के अंदर आरोपीगण उससे कहने लगे कि बापूसिंह के लिए बहुत समाचार लिख रहा हैं और उसके साथ मारपीट कर उसका पर्स व मोबाईल छीन लिए और बाद में आरोपीगण उसेे ग्रीन होटल के आगे छोड़कर भाग गए, जिस पर अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध थाना नीमच केंट में अपराध क्रमांक 347/20, धारा 365, 394 भादवि में पंजीबद्ध किया गया।
न्यायिक अभिरक्षा का दिया आवेदन
विवेचना व तहकीकात के दौरान आरोपीगण विकास व मनीष को नीमच न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां पुलिस थाना नीमच केंट द्वारा आरोपीगण का जे.आर. (न्यायिक अभिरक्षा) आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच श्री त्रिपाठी ने आरोपीगण की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा।