प्राचीन गणेश मंदिर में लड्डुओं से लगेगा भोग, होगी महाआरती

🔲 सिखवाल समाज के प्रत्येक परिवार में होगा प्रसाद का वितरण

हरमुद्दा
रतलाम 20 अगस्त। श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को रामगढ़ स्थित प्राचीन श्री गणपति मंदिर पर 111 दीपक से शाम 7:30 बजे महाआरती कर लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज के एडवोकेट सतीश त्रिपाठी एवं अनिल पांड्या ने हरमुद्दा को बताया कि रामगढ़ स्थित गणपति मंदिर पर समाज द्वारा लगातार नौंवी बार महाआरती का आयोजन होगा। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते शासन के निर्देशानुसार सीमित संख्या में समाजजनों की उपस्थिति में महाआरती होगी।

घर-घर होगा प्रसाद का वितरण

समाज के श्री त्रिपाठी एवं श्री पांड्या ने बताया कि लगभग 2 क्विंटल मगज के लड्डू का भोग लगाकर समाज के लगभग एक हजार परिवार में पैकेट बनाकर सेवक के माध्यम से प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने समाज जनों से घर में रहकर ही श्री गणपति की आराधना करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *