होशंगाबाद में नर्मदा का रौद्र रूप : खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर बह रही नर्मदा, बचाव के लिए सेना बुलाई

🔲 तीनों बांधों के गेट खोलने से आई बाढ़

हरमुद्दा
होशंगाबाद, 29 अगस्त। भारी बारिश के चलते नर्मदा ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है। नर्मदा खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर बह रही है। लोगों की सुरक्षा के लिए सेना बुलाई गई है। 47 साल पहले 29 अगस्त 1973 को होशंगाबाद में ऐसी स्थिति निर्मित हुई थी।
हालात को बिगड़ते देख प्रशासन ने सेना बुलाई है। संभागयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने इसकी पुस्टि की है। एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई हैं। नर्मदा का रौद्र रूप देखकर याद आई 1973 की भीषण बाढ़ की। आज ही के दिन शहर पूरा पानी-पानी हुआ था। शनिवार सुबह 9 बजे तक नर्मदा का जलस्तर 973 फीट तक पहुंच गया है। जो खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर चल रहा है।

IMG_20200829_135248

याद आ रहा है वह मंजर

होशंगाबाद में 29 अगस्त 1973 का दिन। जब लोगों की सुबह आंख खुली थी नर्मदा उफन रही थी। कई मोहल्लों में पानी भर चुका था। 29 अगस्त 2020 को भी नर्मदा एक बार फिर से उफान पर है। जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चल रहा है। कई मोहल्लों में पानी भरने के कारण उन्हे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। 1973 का मंजर लोगों को याद आ रहा है।

क्या हुआ था 1973 में

होम साइंस कॉलेज के पास बनी पिचिन के टूटने से शहर के कई हिस्सों में पानी पहुंच गया था। देखते ही देखते पूरे शहर में पानी भर गया था। कई मकान भी धराशायी हो गए थे। तूफानी बरसात में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। बच्चे, महिलाएं सभी अपनी जीवन रक्षा के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे।

वैसे ही हालात आज भी बने

29 अगस्त 1973 में भी बारिश के साथ तीनों बांधों के गेट खोल दिए जाने से बाढ़ आई थी, ऐसे ही हालात 47 साल बाद फिर आज के दिन 29 अगस्त 2020 में भी बन रहे हैं। बीटीआई, एसपीएम पुलिया, महिमा नगर, ग्वालटोली रोड, धानाबड़, बांद्राभान में बैक वाटर भरा रहा है।

होशंगाबाद में बांधों का जलस्तर की स्थिति

समय 10 बजे सुबह

नर्मदा नदी – 974.40 फीट

तवा जलाशय – 1166.10 फीट

बरगी जलाशय – 422.40 मीटर

बारना जलाशय -348.22 मीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *