वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बिजली कर्मचारी, अधिकारियों को उच्च वेतनमान -

बिजली कर्मचारी, अधिकारियों को उच्च वेतनमान

🔲 3 से 8 हजार की मिलेगी वेतनवृद्धि

हरमुद्दा

शाजापुर/रतलाम 29 अगस्त। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार बिजली कर्मचारी, अधिकारियों को उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। इससे उन्हें 3 से 8 हजार रुपए माह का फ़ायदा होगा।

मप्र पक्षेविविकं इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि सहायक यंत्री उमेश चौरसिया देवास, मो. आमिर उज्जैन, अमरेश सेठ सुसनेर, विनित ठाकुर उज्जैन को प्रथम उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। इसी तरह कनिष्ठ यंत्री सुरेश जाधव उज्जैन, महेंद्र कुमार विजय इंदौर, महेंद्र सिंह तंवर मंडलेश्वर, हेमेश बंसल महिदपुर, देवेंद्र कुमार मिश्रा रतलाम, अरुण कुमार श्रीवास्तव रतलाम, विनोद कुमार मलिक उज्जैन को तृतीय समयमान वेतनमान मंजूर किया गया है।

श्री टैगोर ने बताया कि इंजीनियर घनश्याम शर्मा मंदसौर, दिनेशकुमार तिवारी मंदसौर को तृतीय उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। कार्यालय सहायक कन्हैयालाल मालवीय गरोठ, राधाकृष्ण राजपूत शाजापुर, जुगल किशोर गुप्ता गरोठ, डीएन त्रिपाठी मंदसौर, श्रीमती स्वर्णलता आस्ते, श्रीमती किरण पाठक दोनों शाजापुर को भी तृतीय उच्च वेतनमान प्रदान करने की मंजूरी दी गई है। स्व. सुरेंद्र कुमार पुरोहित कार्यालय सहायक मनासा को भी तृतीय उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है, इसका लाभ इनकी परिवार पेंशन के रूप में उत्तराधिकारी को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *