वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोरोना संक्रमण नियंत्रण: पहले होगा स्वास्थ्य परीक्षण, फिर आने दिया जाएगा रतलाम जिले में आमजन को -

कोरोना संक्रमण नियंत्रण: पहले होगा स्वास्थ्य परीक्षण, फिर आने दिया जाएगा रतलाम जिले में आमजन को

1 min read

🔲 जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जानकारी होगी रजिस्टर्ड

🔲 स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चेक प्वाइंट पर टीमें तैनात

हरमुद्दा
रतलाम, सितंबर। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात उसे रतलाम जिले की सीमा में आने दिया जाएगा। इसके साथ ही व्यक्ति को रजिस्टर्ड किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जिले के विभिन्न चेक प्वाइंट पर टीमें तैनात की है।

तैनात टीमें निर्धारित प्रपत्र में उन व्यक्तियों की जानकारी संकलित करेंगी जो सीमा में प्रवेश कर रहे होंगे। टीम द्वारा दिनांक, चेक प्वाइंट क्रमांक, नाम, मोबाइल नंबर, आयु, उनका तापमान, सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण है अथवा नहीं, वह कहां से आए हैं जहां जा रहे हैं, वहां का संपूर्ण पता आदि जानकारी संकलित की जाएगी।

चेकप्वाइंट के बनाए गए प्रभारी

अनुविभाग रतलाम ग्रामीण के चेक प्वाइंट बिलपांक के प्रभारी तहसीलदार रतलाम ग्रामीण प्रेमशंकर पटेल बनाए गए हैं। इसी प्रकार चेक प्वाइंट रानीसिंग की प्रभारी सैलाना तहसीलदार अनीता चाकटिया, चेक प्वाइंट माननखेड़ा की प्रभारी पिपलोदा तहसीलदार स्वाति तिवारी तथा चेक प्वाइंट बड़ावदा के प्रभारी तहसीलदार जावरा नित्यानंद पांडे रहेंगे।

अलग-अलग टीमें रहेगी तैनात चेक प्वाइंट पर

सभी चेक प्वाइंट पर प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पृथक-पृथक टीमें तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में पुलिस अधिकारी तथा अन्य विभागों के कर्मचारी सम्मिलित किए गए हैं।

गूगल शीट में होगी एंट्री

प्रत्येक टीम चेक प्वाइंट पर आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में संधारित करेगी। संबंधित ग्राम रोजगार सहायक जानकारी को गूगल शीट में एंट्री करेंगे। सब डिविजनल लेबल कंट्रोल रूम गूगल शीट की जानकारी निकालकर आरआरटी तथा अन्य टीमों को उपलब्ध कराएंगे। बीएमओ प्रत्येक चेक प्वाइंट पर एक थर्मल गन उपलब्ध कराएंगे तथा दल में तैनात लैब टेक्नीशियन आने वाले लोगों की थर्मल जांच करेंगे।

जिला पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

IMG_20200902_192004

कलेक्टर श्री डाड के निर्देशों के पालन में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला पंचायत रतलाम के अधिकारियों, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को किया गया। इस दौरान 25 अधिकारियों, कर्मचारियों का तापमान मापा गया, ऑक्सीजन सैचुरेशन देखा गया। स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ. आशीष राठौर, कंपाउंडर कैलाश कुमार यादव तथा लैब टेक्नीशियन बी.एस. डामोर सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *