छुट्टी के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़, लोक सभा निर्वाचन तक अवकाश पर प्रतिबंध
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। केंद्र की नई सरकार के गठन तक शासकीय अधिकारियों और कमर्चारियों को अब अवकाश नहीं मिलेगा। आकस्मिक छुट्टी के लिए पापड़ बेलने होंगे। कोई बहाना बाजी भी चलने वाली नहीं हैं। झूठ बोलने वालों की नोकरी पर भी बन आएगी।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को आदेश जारी कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के शासकीय और अर्द्ध शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। आकस्मिक अवकाश के लिए प्रथम व द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को देकर छुट्टी के लिए गुहार लगानी होगी।