आयुष विभाग का मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान 12 सितंबर से
🔲 पहला चरण सितंबर में दूसरा चरण अक्टूबर में होगा शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 11 सितंबर। मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम दो चरणों में चलाया जाएगा। कार्यक्रम है। जिसमे होम्योपैथी औषधि “मलेरिया ऑफ-200″की छः खुराक खिलाई जानी है। प्रथम चरण 12 सितंबर से प्रारंभ होगी।
यह जानकारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने देते हुए हरमुद्दा को बताया की यह कार्यक्रम दो चरणों मे होगा, जिसमे प्रथम चरण 12 सितंबर, 19 सितंबर, 26 सितंबर 2020 तथा द्वितीय चरण 15 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 29 अक्टूबर 2020 को होगा।
इन विभागों का रहेगा समन्वय
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मलेरिया विभाग,आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से होने वाले इस कार्यक्रम में रतलाम जिले के मलेरिया रोग से प्रभावित 2 ब्लॉक -सैलाना, बाजना के 27 गांव की लगभग 20000 जनसंख्या को मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि की छः खुराक खिलाई जाएगी।
निरीक्षण के लिए सौपे दायित्व
कार्यक्रम का निरीक्षण नोडल अधिकारी डॉ.बलराज सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. इंतेखाब मंसूरी और डॉ. रवि कलाल द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान मो.न.9827267450 से प्राप्त कर सकते है। जिला आयुष अधिकारी डॉ.प्रमिला चौहान ने आमजन से इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।