प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को कराया जाएगा प्रदेश के 1 लाख 75 हजार परिवारों को गृह प्रवेश

🔲 रतलाम जिले में 4 हजार 937 हितग्राही करेंगे गृह प्रवेश

हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 1 लाख 75 हजार परिवार 12 ने नए 12 सितंबर को नवीन आवास में गृह प्रवेश करेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन परिवारों को वर्चुअल आधार पर गृह प्रवेश करायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12 सितंबर का दिन इन परिवारों के लिए नए जीवन की शुरुआत का होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 12 हजार गांवों में निर्मित 1 लाख 75 हजार आवासों के लिए आयोजित गृह प्रवेशम् कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

कोरोना से बचाव के साथ शामिल हो कार्यक्रम में

गृह प्रवेशम् 12 सितंबर को प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी 1 लाख 75 हजार हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने इन नए आवासों में उत्सवपूर्वक प्रवेश करें। गृह प्रवेशम् के इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों का पालन करते हुए सम्मिलित हों। इस अवसर पर रतलाम जिले में भी 4 हजार 937 हितग्राही अपने नये आवासों में गृह प्रवेश करेंगे।

गांव में होगा बड़ी स्क्रीन पर प्रसारण

इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में भी योजना के हितग्राही मौजूद रहेंगे। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है। जहां कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति वेब लिंक https://pmevents.ncog.gov.in/ पर अपना पंजीयन करवाकर तथा वेब लिंक https://pmindiawebcast.nic.in/ पर जाकर कार्यक्रम को देख सुन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *