वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे संसद का मानसून सत्र : 17 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित -

संसद का मानसून सत्र : 17 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित

🔲 सांसदों तथा कर्मचारियों समेत 4000 से ज्यादा लोगों की हुई कोरोना जांच

हरमुद्दा
दिल्ली,14 सितंबर। मानसून सत्र शुरू होने से पहले सांसदों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इनमें से अभी तक 17 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना टेस्ट का इंतजाम 13 और 14 को संसद परिसर में ही किया गया था। सांसदों तथा कर्मचारियों समेत 4000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है।

कोरोना संक्रमित सांसदों में अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी शामिल हैं। भाजपा के कुल 12 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा शिवसेना, डीएमके और वाईआरएससी के भी सांसद कोरोना संक्रमित हैं।

कोरोना से संक्रमित सांसद

मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह, सत्यपाल सिंह, सुखबीर सिंह, सुकांता मजूमदार, अनंत हेगडे, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रामशंकर कठेरिया, प्रताप राव पाटिल, विद्युत बरन महतो, प्रधान बरुआ, रोडमल नागर सभी भाजपा के है। हनुमान बेनीवाल (आरएलपी), जी माधवी (वाईआरएससी), प्रताप राव जाधव (शिवसेना), एन रेडेप्पा (वाईआरएससी) और सेल्वम जी (डीएमके) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *