रेलवे में महिलाएं करेंगी समाज के लिए प्रेरणादायी अनुकरणीय कार्य

हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम, 7 मार्च । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई महिलाएं समाज के लिए प्रेरणादायी ऐसे अनुकरणीय कार्य करेंगी, जो केवल पुरुषों द्वारा ही किए जाते हैं। राजेन्द्र नगर स्टेशन का संचालन, ट्रेक मेंटेनेंस के साथ ही रतलाम-गोधरा घाट सेक्शन में गाड़ी का परिचालन तक करेंगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि निजी संस्थानों के साथ ही साथ सरकारी क्षेत्र में भी महिला कर्मचारियों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। रेल मंडल रतलाम के विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। महिला सशक्तिकरण एवं कार्य के प्रति महिलाओं के रुझान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला कर्मचारियों द्वारा अभिभूत करने वाले अदभुत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
यह होगा खास
राजेन्द्र नगर स्टेशन पर प्रथम शिफ्ट में स्टेशन मास्टर से लेकर सफाई कर्मचारी तक सभी कार्य महिला कर्मचारी द्वारा ही किया जाएगा। एक भी पुरुष नहीं होगा।
इसी तरह मंडल कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारी सुविधा केन्द्र का संचालन पूर्ण रूप से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।
खास बात तो यह रहेगी कि ट्रैक मेंटेनेंस एवं रतलाम-गोधरा घाट सेक्शन में बैलास्ट ट्रेन के परिचालन में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं गार्ड का कार्य महिला कर्मचारी द्वारा ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *