रेलवे सुरक्षा बल के 36 वें स्थापना दिवस पर जवानों ने किया रक्तदान

हरमुद्दा

रतलाम, 22 सितंबर। रेलवे सुरक्षा बल के 36 वें स्थापना दिवस पर जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। मानव सेवा समिति रक्तदान केंद्र पर 11 यूनिट रक्तदान हुआ।
मानव सेवा समिति पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रमन कुमार के निर्देशन में मंडल निरीक्षक मुकेश कुमार आनंदकर एवं उप निरीक्षक जयेश सोलंकी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर हुआ। रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्तदान किया गया।

इन्होंने किया रक्तदान

रक्तदान करने वाले रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य संजय बोरासी, विकास आनंद मान, अरुण सिंह कर्णावत, विकास कुमार, कृष्णा मोहन, जसवंत कुमार, संजू राजपूत, अभिषेक, कैलाश, सरफराज अहमद ,चरण मुंडरी एवं मृत्युंजय नायक को मानव
ने रक्तदान किया।

रक्त दाताओं को किया स्मृति चिह्न भेंट

IMG_20200922_160524

रक्त दाताओं को सेवा समिति की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला) एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर भरत पूनार, संजय मीणा, रवि प्रकाश शर्मा एवं रजनी बावरिया आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *