विधायक के सार्थक प्रयास : मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे 750 आक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन

हरमुद्दा

रतलाम, 22 सितम्बर। विधायक के प्रयासों से मालवा ऑक्सीजन प्रा.लि. को ऑक्सीजन की ट्रेडिंग का ड्रग लायसेंस मिल गया है। इससे उसकी शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के साथ अनुबंध की कार्यवाही प्रचलित है। जिससे मेडिकल कॉलेज को प्रतिदिन 750 ऑक्सीजन सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा।

विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को वर्तमान में 250 सिलेंडर की आवश्यकता है, लेकिन कोरोना संक्रमण जिस गति से फैल रहा है उसे देखते हुए 750 सिलेंडर प्रतिदिन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मालवा ऑक्सीजन को ऑक्सीजन सप्लाय का ड्रग लायसेंस मिलने से यह व्यवस्था नियमित रूप से सुचारू रहेगी। उन्होंने बताया कि इनर्ट गैसेस इन्दौर के निलेश जैन से 250 सिलेंडर प्रतिदिन मिलेंगे। इसी प्रकार 25 नवंबर से मित्तल इण्डस्ट्रीड पीथमपुर से 350 सिलेंडर एवं प्रेक्स एयर लिमिटेड पीथमपुर द्वारा 150 सिलेंडर प्रतिदिन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस तरह मालवा ऑक्सीजन आवश्यकतानुसार 750 सिलेंडर तक प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध करा सकेगा। 

उपलब्ध करवाए गए 1000 खाली सिलेंडर

श्री काश्यप से मालवा ऑक्सीजन प्रा.लि. के संचालक संजय व्यास ने मुलाकात कर बताया कि कार्य योजना अनुसार कंपनी द्वारा 1000 खाली सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं। ये सिलेंडर इन्दौर एवं पीथमपुर के प्लांटों से रीफिल होकर प्राप्त होंगे। इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *