वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बड़वानी : सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्बसाहट के फर्जी पट्टे बेचने वाले आरोपियो को भेजा जेल -

बड़वानी : सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्बसाहट के फर्जी पट्टे बेचने वाले आरोपियो को भेजा जेल

🔲 धार के फरियादी ने की थी शिकायत

🔲 फर्जी पट्टों को बेचकर 4 लाख 35 हजार रुपए हड़प लिए

हरमुद्दा
बड़वानी, 26 सितंबर। सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्बसाहट के फर्जी पट्टे बेचने के आरोप में आरोपियों महेन्द्र पिता कालू उम्र 30 वर्ष, अर्चना पिता कालू उम्र 28 वर्ष, धनकौरबाई पिता कालू उम्र 24 वर्ष, कालू पिता सीताराम उम्र 52 वर्ष, राकेश पिता पुनिया उम्र 33 वर्ष, सुखदेव पिता दुधीचन्द्र उम्र 52 वर्ष निवासीगण एकलरा बसावट जिला बड़वानी को धारा 420, 467, 468, 471/34 भा.द.वि. के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैनुल आब्दीन ने अपने आदेश में जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा की गई।

अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने हरमुद्दा को बताया कि फरियादी देवराम पिता गंगाराम पाटीदार निवासी सुसारी जिला धार ने 4 मार्च को शिकायत की थी कि महेंद्र पिता कालू , अर्चना पिता कालू , धनकुंवर बाई पिता कालू सभी निवासी एकलरा बसाहट ने दलाल राकेश पिता पुनिया मानकर निवासी एकलरा बसाहट के माध्यम से सरदार सरोवर परियोजना में पुनर्बसाहट के फर्जी पट्टों को उन्हें बेचकर 4 लाख 35 हजार रुपए हड़प लिए थे।

IMG_20200926_182749

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

फरियादी की शिकायत पर थाना बड़वानी ने प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसन्धान प्रारम्भ किया। अनुसन्धान के दौरान ज्ञात हुआ की एकलरा बसाहट के सुखदेव पिता दुधीचंद ने महेंद्र , धनकुंवरबाई, अर्चना व कालू से 90 हजार रुपए लेकर फर्जी पट्टे दिए थे। दलाली का काम राकेश ने किया था। फर्जी पट्टे तैयार कर फरियादी देवराम पिता गंगाराम को बेचकर रुपए हड़प लिए थे।आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *