हाईस्कूल परीक्षा से नकल प्रकरण का श्रीगणेश, 1064 अनुपस्थित
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जा रही वार्षिक हाईस्कूल परीक्षा में शुक्रवार को एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ाया है। सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान ने बताया कि शुक्रवार को संयुक्त संचालक उज्जैन के दल में उप संचालक रमा नाहटे ने श्री अग्रवाल विद्या मंदिर में नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा। रोल नम्बर 194303874 है। नकल प्रकरण का श्रीगणेश हो गया।जिला शिक्षा कार्यालय की प्रभारी अधिकारी रीना खत्री ने रतलाम, बाजना और सैलाना क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। दल में अशोक लोढ़ा, सीएल सालित्रा, असफाक सिद्दिकी शामिल थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौहान व एसडीएम आलोट के दल ने आलोट क्षेत्र में, डाइट प्राचार्य नरेंद्र गुप्ता के दल ने जावरा मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल में निरीक्षण किया।
17948 ने दी परीक्षार्थी
परीक्षा विभाग के राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि 65 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में दर्ज 19012 में से 17948 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 1064 अनुपस्थित रहे।