खबर का असर : दवाई का छिड़काव तथा मुख्य बाजार में सैनेटाईजेशन की प्रक्रिया शुरू
🔲 जनहित का मुद्दा उठाने के बाद जागी नगर परिषद
हरमुद्दा
पिपलौदा, 1 अक्टूबर। नगर परिषद की उदासीनता से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी तथा मच्छरों के प्रकोप के समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद जागी नगर परिषद ने दवाई का छिड़काव तथा मुख्य बाजार में सैनेटाईजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी।
उल्लेखनीय है कि नागरिेकों ने बरसात के कारण विभिन्न क्षेत्रों में पानी भर जाने के कारण मच्छरों के प्रकोप की शिकायत की थीl मंगलवार को ‘ गंदगी तथा मच्छरों की समस्या के मामले में नगर परिषद उदासीन’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रसरित कर समस्या से प्रशासन को अवगत करवाया था। इसके बाद नगर परिषद ने बुधवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियों के आसपास मच्छररोधी दवा का छिड़काव करवाया तथा प्रमुख बाजार में लंबे समय से बंद पड़ी सैनेटाईजेशन की प्रक्रिया को भी फिर से प्रारंभ किया।
किया था रोष व्यक्त
मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल ने बताया कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। स्वच्छता तथा शुद्ध जल नगर परिषद की प्राथमिकता में है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश नांदेचा तथा नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंतरसिंह शरण सहित विभिन्न वार्डों के नागरिकों ने मच्छर तथा गंदगी के मामले में नगर परिषद की उदासीनता पर रोष व्यक्त किया था।