गांधी जयंती पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे विधायक काश्यप
हरमुद्दा
रतलाम, 1 अक्टूबर। वर्ष 2019-20 की बारहवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले जिन मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लेपटाप खरीदी हेतु राशि मिली है, उन्हें विधायक चेतन्य काश्यप प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। सम्मान का सांकेतिक कार्यक्रम 2 अक्टूबर को होगा, जिसमे 11 विद्यार्थी सम्मानित होंगे। शेष विद्यार्थियों को इसके भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह की तैयारी के लिए गुरुवार को बैठक हुई। इसमें श्री काश्यप ने कहा कि बारहवीं परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत् लेपटाप खरीदी हेतु 25 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। रतलाम शहर के जिन विद्यार्थियों ने यह सम्मान अर्जित किया है। उन सभी को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सम्मान का सांकेतिक कार्यक्रम विधायक श्री काश्यप के कार्यालय पर 2 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे आयोजित होगा। बैठक में पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निर्मल लुनिया, सोना शर्मा, मनीषा शर्मा, मुकेश सोनी आदि मौजूद थे।