वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मंडियों का सुगम संचालन किसानों और व्यापारियों के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री -

मंडियों का सुगम संचालन किसानों और व्यापारियों के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री

🔲 मुख्यमंत्री श्री चौहान व्यापारी महासंघ ने की मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम 06 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंत्रालय में भेंट की। इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समिति के सदस्यगण को जानकारी दी कि मंडियों को स्मार्ट स्वरूप दिया जा रहा है। मंडी परिसर मल्टीपरपज़ कैंपस के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। केंद्र द्वारा द फार्मर प्रोड्यूसर ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश लागू होने के बाद किसानों और व्यापारियों को मंडी परिसर में निरंतर बेहतर सुविधा मिलती रहे, इसके लिए आवश्यक संरचना और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मंडी फीस की दर 50 पैसे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी दी कि मंडी फीस की दर 50 पैसे होने से किसानों और व्यापारियों के हितों के संरक्षण, मंडियों के सुगम संचालन और विकास गतिविधियों के विस्तार की प्रक्रिया में सहायता मिलना स्वाभाविक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *