वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रतिभाएं बड़े शहरों की मोहताज नहीं : डाॅ. पाण्डेय -

प्रतिभाएं बड़े शहरों की मोहताज नहीं : डाॅ. पाण्डेय

1 min read

🔲 प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना

हरमुद्दा

जावरा, 7 अक्टूबर। प्रतिभाएं बड़े शहरों की मोहताज नहीं, कड़ी मेहनत आत्मविश्वास, एकाग्रता का प्रतिशत छोटे शहरो व ग्रामीण विद्यार्थियों में ज्यादा होता है। इसके अनेको उदाहरण है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह लेपटाॅप प्रदान करना विद्यार्थियों की प्रतिभा को शीर्ष पर पहुंचाना अनुकरणीय कार्य है।
यह विचार जावरा विधायक डाॅ. राजेन्द्र पाण्डेय ने ‘लेपटाॅप’ योजना अन्तर्गत जावरा विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह में व्यक्त किए।

152 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

जावरा विधानसभा अन्तर्गत जावरा विकासखण्ड के लगभग 152 प्रतिभावान विद्यार्थी में से विद्यालय वार चयनित विद्यार्थी का कोविड 19 के चलते सांकेतिक रूप से जनपद शिक्षा केन्द्र जावरा में सम्मान किया गया।

यह थे मंचासीन

प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में जावरा क्षेत्रीय विधायक डाॅ. पाण्डेय, सहायक संचालक नरेन्द्रसिंह राठौर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुनील भट्ट, विवेक नागर खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक मौजूद थे।

सरस्वती वंदना से शुरुआत

अकादमिक समन्वयक नीता शर्मा, जेण्डर समन्वयक योगिता पण्ड्या द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। श्री राठौर सा. ने स्वागत भाषण दिया। आयोजन में बी.ए.सी.- परीक्षित पुरोहित, देवराम मतानिया, खलील शेख, सी.ए.सी महावीर भण्डारी, संजय द्विवेदी एवं कार्यालयीन स्टाॅफ सदस्य तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी एवं पालकगण उपस्थित रहे। संचालन संजय पांचाल ने किया गया। आभार श्री नागर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *