अनुकरणीय : हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में हुआ अग्रिम रक्तदान शिविर

🔲 रेहमानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 51 यूनिट रक्तदान

हरमुद्दा

रतलाम, 18 अक्टूबर। मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में अग्रिम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेहमानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 51 यूनिट रक्तदान किया गया।

मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि सभी रक्त दाताओं को रक्तदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रक्तदान से होने वाले लाभ एवं जरूरत पड़ने पर किसी भी बीमार रोगी के लिए हम कैसे मदद कर सकते हैं। उसकी जानकारी एवं समाज में फैल रही थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी को दूर करने वाले उपाय से अवगत कराया।

IMG_20201018_185958

इन्होंने किया रक्तदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सलाम साहब, मोइन भाई रेहमानी (वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष), अता मोहम्मद नायब सदर, साबिर भाई, जेबा भाई, इशराक भाई (सचिव) एवं मोहम्मद सलीम भाई (बाबू ) का स्वागत नवेद अहमद रहमानी, मोहम्मद इमरान, हिफजुर रहमान, मोहम्मद सकलेन, सलमान रहमानी, सद्दाम रेहमानी, अखलाक रहमानी सोहेल, आवेश, राशिद रहमानी एवं शाहनवाज द्वारा किया गया।

मील का पत्थर साबित होगा रक्तदान शिविर

मुख्य अतिथि सदर सलाम भाई ने रक्तदान के इस कार्यक्रम के प्रति खुशी जाहिर करते हुए युवाओं को बधाई दी एवं समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा।

भविष्य में भी रक्तदान करने का लिया संकल्प

रेहमानी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोइन भाई ने रक्तदान शिविर में मानव सेवा समिति की ओर से दिया गए सहयोग को बहुमूल्य समाज हितकारी बताया एवं भविष्य में इसी प्रकार के और शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।

स्मृति चिह्न देकर किया रक्त दाताओं का सम्मान

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन लाल पाटीदार (मुरली वाला) ने मानव सेवा समिति द्वारा थैलेसीमिया बच्चों को निशुल्क रक्त दिए जाने की जानकारी से अवगत कराया एवं आयोजनकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर मानव सेवा समिति के प्रकाश नलवाया, रविंद्र बक्षी, हेमंत मेहता, मदनलाल पडियार आदि उपस्थित थे।

रहा सराहनीय योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुनव्वर एहमद, मोहम्मद इख्लास, साजिद रहमानी, मोहम्मद शारीक रहमानी का सराहनीय योगदान रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *