फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लॉट की रजिस्ट्री कर विक्रय करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
हरमुद्दा
गुना, 20 अक्टूबर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लॉट की रजिस्ट्री कर विक्रय करने वाले आरोपी राम किशन सेन पुत्र गोरेलाल को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने हरमुद्दा को बताया कि आवेदिका रीता कुशवाह ने अपने पिता से पैसे लेकर प्लॉट 30 गुना 30 वर्ग फीट क्रय किया था जिसे राम किशन पुत्र गोरेलाल सेन ने अपना बताकर विक्रय कर दिया जबकि आवेदिका के पूर्व में 27, 28, 29 नंबर के प्लॉट सुरेश चंद्र राजोरे से लगा हुआ 30 नंबर का प्लॉट था जिसे राम किशन सेन ने अपना बताकर विक्रय कर दिया। उक्त रिपोर्ट थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक819/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शासन की ओर से पैरवी सविता बाजाज सीडीपीओ द्वारा की गई, जिनके तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।