आंगनवाड़ी केन्द्रों में हुआ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम 11 मार्च। जिले में 22 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले पोषण पखवाड़े की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। जनसामान्य के समक्ष मतदान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिले में शत-प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के निर्देशानुसार एवं संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी के बच्चों, स्कूल के बच्चों एवं समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अन्तर्गत पोषण संबंधी नारो के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता संबंधी नारे दीवारों पर लिखे गए। किशोरियों द्वारा भी उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
रतलाम 11 मार्च। संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग उज्जैन एनएस तोमर, उप संचालक महिला बाल विकास विभाग राजेश गुप्ता द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट में किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से एक माह की कार्य योजना अंतराष्ट्रीय महिला दिवस अंतर्गत समस्त आयोजन, पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली समस्त योजनाओं की परियोजनावार समीक्षा की गई। समस्त परियोजना अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य योजना अनुसार कार्य करने हेतु एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। बैठक का संयोजन सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या ने किया।