राष्ट्रीय एकता दिवस : एकता के संदेश के साथ मार्च पास्ट आयोजित किया गया कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

हरमुद्दा

रतलाम, 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर पुलिस तथा स्काउट की टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट आयोजित किया जाकर एकता का संदेश दिया गया। मार्च पास्ट दो बत्ती पुराने पुलिस कंट्रोल रूम क्षेत्र से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्टेडियम मार्केट पर समाप्त हुआ।

IMG_20201031_190521

अपर कलेक्टर जमुना भिड़े ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। मार्च पास्ट में स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सम्मिलित था।

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

IMG_20201031_190603

इस अवसर पर स्टेडियम मार्केट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग के जो कोरोना योद्धा सम्मानित किए गए उनमें डॉ. गौरव बोरीवाल, डॉ. बलराम चौहान, डॉ. अंशुल चौहान, डॉ. आफरीन, डॉ. मंगलेश, डॉ. संजय दत्त और पिंकी बोरीवाल, डॉ. शहनाज सैयद, डॉ. सारिका शर्मा, ज्योति, भूरी, कौशल्या, बबीता, संगीता का कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया।

IMG_20201031_190545

IMG_20201031_190533

नगर निगम के यह हुए सम्मानित

इसी प्रकार नगर निगम के जो कोरोना योद्धा सम्मानित किए गए उनमें अशोक हाड़े, मुकेश खरे, श्री विजय खरे, राजू कलवाड़ा, प्रहलाद रामस्वरूप, मुन्नीबाई जीबन, पवन किन्नू, सुनील कुमार, दीपेश, नाथूलाल, रुपेश, अक्षित चौहान तथा नंदकिशोर का कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया।

यह थे मौजूद

इस दौरान एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, शहर के विभिन्न थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *