अनुकरणीय शुरुआत : रतलाम प्रेस क्लब के बैनर तले शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान
🔲 कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड, एसपी गौरव तिवारी, साहित्यकार अजहर हाशमी रहे अतिथि
🔲 पत्रकार कल्याण कोष स्थापना की हुई घोषणा
🔲 प्रेस क्लब की नींव रखने वालों को किया याद
हरमुद्दा
रतलाम, 31 अक्टूबर। लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रतलाम प्रेस क्लब के बैनर तले शहर के उन पत्रकारों का सम्मान किया गया जो पिछले 25 सालों से अधिक समय से पत्रकारिता में अपना योगदान दे रहे हैं। आयोजन में लगभग 48 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान कलेक्टर गोपालचंद्र डांड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और देश के जाने माने साहित्यकार अजर हाशमी के हाथों हुआ। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश जैन ने अध्यक्षता की। इस दौरान प्रेस क्लब सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी मंचासीन रहे। पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की घोषणा की गई। जिसमें कलेक्टर ने प्रदेश शासन से राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
अमृत गार्डन में हुए कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश जैन ने रखी। सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने संस्था की नींव रखने वाले दिगंवत तथा वर्तमान पत्रकारों को याद कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश मूणत तथा सुरेंद्र जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अन्य साथी गणों के योगदान पर प्रकाश डाला। संचालन कार्यकारिणी सदस्य अदिति मिश्रा ने किया। आभार उपाध्यक्ष राजेंद्र केलवा ने माना।
कोरोना के नियमों का हुआ पूरा पूरा पालन
समारोह में कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाईजेशन का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा गया। सभी सदस्यों का प्रवेश के पूर्व स्क्रीनिंग टेस्ट तथा मास्क का वितरण भी किया गया। कलेक्टर ने कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी मीडिया से कोरोना के प्रति आम लोगों में सजगता बढाने का प्रयास करने की अपील की।
जन्मदिन पर हुआ जनसंपर्क अधिकारी का अभिनंदन
पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर जनसंपर्क विभाग के जनसंपर्क अधिकारी शकील खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका अतिथियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।
रतलाम की पत्रकारिता हमेशा से ही निस्वार्थ और उत्कृष्ट
पत्रकारिता चार प्रकार की होती। भोजी, रोजी, खोजी और मनमौजी। पत्रकार आज भी एक ऐसी कौम है जो शब्दों का पुजारी है, सैनिक है और केवल शब्दों की प्रशंसा मात्र से जो खुश हो जाता है। आज के भौतिकवाद के युग में भी जो समाज को आईना दिखा रहा है। रतलाम की पत्रकारिता हमेशा से ही निस्वार्थ और उत्कृष्ट रही है।
🔲 अजहर हाशमी, साहित्यकार
ऐसा अनूठा आयोजन नहीं देखा….
30 साल की प्रशासनिक सेवा में ऐसा अनूठा आयोजन मैंने कभी किसी जिले में नहीं देखा, जब संस्था ने अपने वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया हो। रतलाम की पत्रकारिता हमेशा से समाज के प्रति समर्पित, सजग, साहस से भरपूर रही है। यहां वह पहले भी रहे हैं और हमेशा के अनुभव अन्य जिलों से अलग और बहुत सकारात्मक रहे हैं।
🔲 गोपाल चंद्र डांड, कलेक्टर
युवा वर्ग अपनी पुरानी पीढी के कार्यो के प्रति कृतज्ञ रहे यह सबसे बड़ा सम्मान
युवा वर्ग अपनी पुरानी पीढी के कार्यो के प्रति कृतज्ञ रहे यह सबसे बड़ा सम्मान है। रतलाम की पत्रकारिता में अधिकांश पत्रकार खोजी और समाजहित में काम करने वाले हैं। मीडिया, पुलिस, प्रशासन समन्वय से काम करके ही समाज को बेहतर और मजबूत बना सकते हैं।
🔲 गौरव तिवारी, पुलिस अधीक्षक
इन्हें किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में शरद जोशी, रमेश टांक, ऋषिकुमार शर्मा, श्रेणिक बाफना, गोविंद उपाध्याय, राजेंद्र दवे मामा, आरिफ कुरैशी, तुषार कोठारी, वीरेंद्र हितिया, रमेश मिश्रा, दिलीप पाटनी, उमेश मिश्रा, राजेश जैन, राजेश मूणत, सुरेंद्र जैन, ललित कोठारी, नीरज शुक्ला, प्रियेश कोठारी, कमलेश पाण्डेय, कमलसिंह जाधव, अनिल पांचाल, अरुण त्रिपाठी, सुजीत उपाध्याय, अशोक डोसी, हेमंत भट्ट, विजय मीणा, एसएस सोलंकी, अजयकांत शुक्ला, विमल कटारिया, डीपी सिंह, मोतीलाल बाफना, मोहन व्यास, सुरेंद्र छाजेड़, गोपालसिंह कुशवाह, मिश्रीमल सोलंकी, धनजंय भट्ट, लगन शर्मा, सुनील डागा, दिनेश दवे, भुवनेश पंडित, ओम त्रिवेदी, इंगित गुप्ता, रमेश सोनी, भेरूलाल टांक, राकेश पोरवाल का 25 वर्षो से अधिक की सेवा के लिए सम्मान किया गया।
फोटोज : लगन शर्मा