महाराष्ट्र समाज में गीत संगीत : गायक कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक उम्दा प्रस्तुतियां
🔲 मनाया कोजागिरी पूर्णिमा उत्सव
हरमुद्दा
रतलाम, 4 नवंबर। आजा सनम मधुर चांदनी में हम ,खोया – खोया चांद,अखियों के झरोखो से, तुम जो मिल गए हो, चांद फिर निकला, ओ मेरे दिल के चेन, जिंदगी का सफर सहित एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अवसर था महाराष्ट्र समाज द्वारा स्टेशन रोड स्थित महाराष्ट्र समाज भवन में आयोजित कोजागिरी पूर्णिमा उत्सव का। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संगीत कार्यक्रम के प्रारंभ में कलाकारों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।
इन्होंने भी एक से बढ़कर एक उम्दा प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में सतीश भावे, श्यामकांत भोरकर, किरण छाबड़ा, नयन सुभेदार, पियूष नेने, दीप्ति भावे, आकांशा मुले, नियति भावे, भुवनेश पंडित, सुधीर सराफ, मयूरेश भावे, प्रदीप शिंदे आदि ने प्रस्तुति दी।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष सुधीर सराफ, सचिव राजेन्द्र सिद्धेश्वर, स्नेहा पंडित, सीमा वाफगांवकर, संध्या सराफ, वैशाली बोरगांंवकर, वीरेन्द्र वाफगांंवकर, राजेन्द्र वाघ, दिलीप आप्टे, सुनील सराफ, अरुण पोटाडे़, दिलीप कुलकर्णी, ध्रुव पारखी, श्याम विन्चुरकर, संतोष कोलंबेकर, विवेक राणे,नितिन बोरगांंवकर, राजू मुले, किशोर जोशी सहित समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मिलिन्द करंदीकर ने किया। आभार राजेन्द्र वाघ ने माना।