पुरानी पेंशन अधिकार आंदोलन के तहत दिया एक दिवसीय धरना
🔲 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हरमुद्दा
शाजापुर, 8 नवंबर। पुरानी पेंशन अधिकार के तहत प्रांतीय आह्वान पर एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया। रविवार को नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन जिला इकाई शाजापुर द्वारा वर्ष 2005 के बाद मध्यप्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम तहसीलदार मुन्ना अड़ को नई पेंशन एनपीएस को बंद करके पुरानी पेंशन ओपीएस को बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम के मीडिया प्रभारी विजय परमार ने हरमुद्दा को बताया कि
मध्यप्रदेश के समस्त ब्लाॅक मुख्यालय पर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के दिशा निर्देश व नेतृत्व में भारत के सभी राज्यों में यह अभियान चलाया जा रहा है।
ठगा सा महसूस कर रहा है कर्मचारी
ज्ञापन में नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहा है। जिसमें वर्तमान में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें मात्र 700, 900, 1400 रूपए मात्र मासिक पेंशन प्राप्त हो रही है। पुरानी पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के अंतिम वेतन का आधा हिस्सा पेंशन के रूप में प्राप्त होता है। जबकि नई पेंशन स्कीम पुरी तरह शेयर बाजार आधारित पेंशन स्कीम है। इस कारण कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद बहुत ही कम पेंशन राशि प्राप्त होती है। इस कारण मध्यप्रदेश शासन के समस्त 2005 के बाद के समस्त कर्मचारियों में बहुत रोष है।
की गई मांग
ज्ञापन के माध्यम से नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः बहाल करने की मांग की गई है। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश भावसार, दिनेश पालीवाल, आत्माराम गुर्जर, अखलेश सोनी, मनोज मेहता, अखलाक एहमद कुरैशी, दीपक शर्मा, रवि सूर्यवंशी, ओमप्रकाश पाटीदार, मनोज दुबे, मधुसुदन, जागेश सोनी, राजेश वर्मा, सियाराम पाटीदार, दिलशाद एहमद खान, ब्रह्मानंद पाटीदार, लोकेंद्र शर्मा, आशीष सोनी, आलोक राय आदि उपस्थित थे।