26 नवंबर की हड़ताल का समर्थन : एमआर यूनियन द्वारा सहायक श्रम आयुक्त को दिया ज्ञापन
🔲 जोरदार की गई नारेबाजी
हरमुद्दा
रतलाम, 11 नवंबर। एम आर यूनियन द्वारा 26 नवंबर को होने वाली हड़ताल व मेडिकल व सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त श्री ऐम के लोधी को सौंपा। ज्ञापन देने के दौरान सभी दवा प्रतिनिधियों द्वारा जोरदार नारेबाजी की।
संस्था अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि आगामी आम हड़ताल मे देश के समस्त दवा प्रतिनिधि समस्त ट्रेड यूनियनों के साथ सहभागिता करेंगे। इस हड़ताल में बैंक बीमा, केंद्रीय कर्मचारी संघ हिस्सा लेंगे
यह है मांग
किसानों और श्रमिकों के विरूद्ध बनाए कानूनों को वापस लिया जाए। सरकारी दवा कंपनियों को पुनः शुरू किया जाए। दवाओं पर जी,एस टी, मुक्त हो। सभी पुब्लिक सेक्टरों को बचाये जैसे बैंक बीमा, रेल ,सुरक्षा संस्थाओं, सेल्स प्रोमोशन एक्ट 1976 व उसके प्रावधानों को लागू किया जाए।
यह थे मौजूद
ज्ञापन का वाचन अविनाश पोरवाल ने किया। इस अवसर पर संजय व्यास,रशीद खान, रविंद्र शर्मा, सूंदर केवलरमानी, पुलकित जोशी, पंकज गिरी, कमलेश देशमुख, उपस्थित थे।