कला संस्कृती का अलंकार और संस्कृती कला का अधिष्ठान : प्रो रजनीशजी शुक्ल, कुलपति

🔲 शैक्षिक महासंघ द्वारा श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी व्याख्यानमाला का चतुर्थ पुष्प अर्पण

हरमुद्दा
रतलाम,11 नवंबर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा् श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी समारोह व्याख्यानमाला की श्रृंखला में आभासी पटल पर एक विशेष व्याख्यान ‘चतुर्थ पुष्प’ आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला जी ने ‘श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की दृष्टी में भारतीय कला’ विषय पर अपने विचार साझा किए।

यह जानकारी देते हुए सर्वेश माथुर ने हरमुद्दा को बताया कि पूज्यनीय दत्तोपंतजी के तथ्यपरक विचार, रंजनकारी तरीके से, सुचारू रुपसे प्रगट किये। दत्तोपंतजी के मनका भाव व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, निजता से परे, सबके लिए उदात्त जीवन कि निर्मिती के साथ एकात्मता, अनन्यता, अखंडता, सर्वता और स्वतंत्रता का बोध प्रदान करने वाली तत्वप्रणाली देशहित में ही नहीं वैश्विक हित में भी कार्यकारक होने की बात कही।

ठेंगड़ीजी का भारतीय कला के प्रति था समर्पण भाव

प्रो.रजनीश शुक्ला जी ने ठेंगड़ीजी को स्मरणांजली अर्पण करते हुए ठेंगड़ीजी के भारतीय कला के प्रति समर्पण भाव को व्यक्त किया। त्रिसूत्रीय के रूप से कलाभाव को प्रस्तुत करते हुए कहा कि, ठेंगडीजी मानते थे कि कला संस्कृति का अलंकार है और संस्कृति कला का अधिष्ठान है। इस तरह कला संस्कृति को सुशोभित कर सुंदर, कमनीय, रुचिकर और सौन्दर्यबोध प्रदान करती है। संस्कृति विकास में कला का महत्व न जानने कि वजह से विश्वभर में कई जगह शांति, स्थिरता व संतुलित व्यवस्था का निर्माण नहीं हो सका। इसमें भारत का हिंदू जीवन दर्शन सही मायने में कला का महत्व मानता है। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस भाव को जानकर उज्ज्वल भविष्य निर्माण में कदम उठाया है।

यह थे मौजूद

IMG_20201111_170951

इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के माननीय अध्यक्ष प्रो. जगदीश प्रसाद सिंघल, महामंत्री शिवानंद सिंदनकेरा, संगठन मंत्री महेंद्र कपूर सहित महासंघ के पदाधिकारियों एवं देश के कौने कौने से शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं मीडिया कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण फेसबुक पेज पर भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *