पंजाब में किसान आंदोलन : कई यात्री गाड़ियां प्रभावित
हरमुद्दा
रतलाम,17 नवंबर। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियां प्रभावित हो रही। कुछ यात्री गाड़ियां को शॉर्ट टर्मिनेट एवं कुछ को निरस्त किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि जिन गाड़ियां को शॉर्ट टर्मिनेट एवं निरस्त किया गया है, उनमें निम्न गाड़ियां हैं।
🔲 गाड़ी संख्या 02919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, 18 नवम्बर, 2020 को डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली एवं गाड़ी संख्या 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस, 20 नवम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली निरस्त रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट गाड़ियां
🔲 गाड़ी संख्या 02903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस, 17 नवम्बर, 2020 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली अंबाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अंबाला-अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 17 एवं 18 नवम्बर, 2020 को अंबाला से चलेगी तथा अमृतसर तथा अंबाला के मध्य निरस्त रहेगी।
🔲 गाड़ी संख्या 02925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस 17 नवम्बर, 2020 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली अंबाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अंबाला-अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 18 एवं 19 नवम्बर को अंबाला से चलेगी तथा अमृतसर-अंबाला के मध्य निरस्त रहेगी।