युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव पर हफ्तावसूली का मामला दर्ज, सड़क पर निकाला जुलूस
🔲 पुलिस ने गिरप्तार कर पैदल कोर्ट में पेश किया
🔲 आधा दर्जन लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 17 नवंबर। देश और प्रदेश में हाल ही में कांग्रेस अपनी हार को लेकर संभाल भी नहीं पाई थी कि दूसरी और रतलाम में एक कांग्रेस नेता पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया गया और पुलिस ने कांग्रेज़ नेता का जुलूस भी निकाल दिया।
कांग्रेस नेता और इनकी गैंग के खिलाफ हफ्ता वसूली के मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा धाराएं लोगों पर कायमी की है।
एक व्यापारी ने लगाया आरोप
एक व्यापारी ने प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव संजय चौधरी पर आरोप लगाया कि चमारिया नाका स्थित उसकी दुकान पर हफ्ता वसूली करने आये, जब इन्हे हफ्ता नहीं मिला तो चौधरी ने उनके और उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट और धक्का मुक्की की है। पुलिस ने बताया कि मालीकुंआ निवासी राजेश पिता मन्नालाल की चमारिया नाका पर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर नामक दुकान है। मंगलवार को लगभग 4.30 बजे इनके यहां संजय चौधरी, इनके पांच अन्य सदस्य पहुचे और बोले कि हमे दीपावली मनाना है, इसलिए रुपए दो। राजेश ने जब इन्हे रुपए देने से इंकार किया तो पहले ये गाली-गलौच पर उतरे और फिर दुकान के अंदर पहुच कर राजेश के साथ लात-घूंसों से मारपीट करने लगे। इस मारपीट से घबराए दुकानदार की पत्नी और बेटी ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्कामुक्की करने लगे।
भागते भागते कह गए हफ्ता नहीं दिया तो खत्म कर देंगे
दुकान में हो रहे हंगामे को देख कर जब आसपास के लोग जमा होने लगे तो नेताजी और इनके साथी भागने लगे और भागते-भागते कह गए कि हफ्ता नहीं दिया तो जान से खत्म कर देगे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए में संजय चौधरी व 6 अन्य के खिलाफ धारा 294, 327, 323, 506, 452, 427 और 147 के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता को पैदल ले जाकर कोर्ट में पेश किया।