ऐसा हुआ पहली बार : दांपत्य जीवन में प्रवेश से पहले बिटिया ने किया गौ पूजन और लिया आशीर्वाद, करवाया गौ स्वास्थ्य परीक्षण
🔲 नित्यानंद गौ सेवा आश्रम में नि:शुल्क गौ-हेल्थ चेकप चिकित्सा शिविर 70 पशुधन का परीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 23 नवंबर। दांपत्य जीवन में प्रवेश से पहले न केवल गौ माता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया बल्कि गौमाता का स्वास्थ्य का परीक्षण भी करवाया। करीब 70 पशुधन का चिकित्सकों ने परीक्षण किया। ऐसा नवाचार आयोजन पहली बार हुआ है।
हुआ यूं कि जीवदया सेवा शक्ति संस्थान रतलाम मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. व्ही एस देवड़ा की बिटिया रानी मोनिका देवड़ा ने अपने परिवार के साथ शादी के प्रसंग पर गणेश पूजन व ग्रहस्थ जीवन में कदम रखने से पहले गोपाष्टमी पर गौ-पूजन किया एवं गौ माता से सुख समृद्धि व संपन्नता का आशीर्वाद लिया। साथ ही नित्यानंद गौ सेवा आश्रम में मौजूद सभी 70 गायों के स्वास्थ्य का परिक्षण करवा कर दवाई वितरित करवाई।
यह बने साक्षी आयोजन के
नवाचारी अनुकरणीय आयोजन के साक्षी बने मुख्य अतिथि कमल सिंह यादव व राजेन्द्र प्रसाद टॉक।
गाय का गोबर गोमूत्र बहुत उपयोगी : यादव
मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि गाय का गोबर गोमूत्र बहुत उपयोगी है। गौ माता की सेवा कर अपने जीवन को धन्य बनाया जा सकता है। श्री यादव ने गौ-स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वितरित गई दवाईयॉ का सारा खर्च उठाया एवं आगे भी संस्थान को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यह थे मौजूद
आयोजन में सुरेश, गोपाल भारती, अवधेश प्रताप सिंह चौहान, राहुल चौधरी, चंचल पाटीदार, बगदीराम, गोपाल दांगी, प्रोजेक्ट ट्रेनर डॉ. गोपाल टॉक मंगलेश पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार व आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स के सभी प्रशिक्षणार्थिय एवं जीवदया सेवा शक्ति संस्थान रतलाम मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवडा व आप-पास के अनेक समाजसेवी मौजूद थे। आभार संस्थान अध्यक्ष डॉ. देवडा ने माना।