विद्यालय के अनुपयोगी भवन में शुरू होगा रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र

हरमुद्दा

शाजापुर, 25 नवंबर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने शुजालपुर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में अनुपयोगी भवन में रोजगार के लिए हाथकरघा प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में एक-एक विद्यालय को सर्वसुविधायुक्त इस तरह से विकसित किया जायेगा जिसमें 10 से 15 हजार बच्चे एक साथ अध्ययन कर सकें। विद्यालयों को आधारभूत अन्य सुविधाएं उपलबध करायी जायेगी। इन विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगारमूलक शिक्षा भी दी जायेगी।

यह है मौजूद

इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन, जेपी परमार (मामा), ओपन स्कूल विभाग संचालक प्रभात तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे, तहसीलदार रमेशसिंह सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भीड़े, डीपीसी राजेन्द्र शीप्रे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *