अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
हरमुद्दा
रतलाम, 26 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिलपांक केंद्र के रक्त दाताओं द्वारा मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष दीपांश मालवीय ने हरमुद्दा को बताया कि मित्र सुमीत मोड़ का जन्मदिन और अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस दोनों एक साथ मनाने का निश्चय कर एकाएक मानव सेवा समिति पर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिलपांक वितरण केंद्र के प्रभारी, साथी गण एवं रूह मेरे अल्फाज संस्था के सदस्य रक्तदान करने मानव सेवा समिति पहुंचे।
इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान करने वाले में कनिष्ठ यंत्री राहुल अहिरवार, हर्षित बैरागी, हर्षवर्धन बैरागी, अथर्व बेटावदकर, शुभम कुशवाह, अश्विन माहेश्वरी, बाबूलाल चौधरी, दशरथ गोयल, राजू गुर्जर, महेश डामर, नारायण राठौड़, विपुल कुमावत ,कुमारी सलोनी जेथलिया, कुमारी दिशा अग्रवाल, कुमारी डॉली अग्रवाल, लखन मेवाड़, अभिषेक राठौर, उज्जवल पंड्या, जितेंद्र मईडा, ब्रज कुमार पांडे, विशाल पाटीदार, सुमीत मोड़, दीपांश मालवीय एवं देवीलाल चौधरी ने मिलकर 25 यूनिट रक्तदान किया।
रक्त दाताओं का किया सम्मान
सभी रक्त दाताओं को मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर मोहम्मद कैफ मंसूरी, खुशी महेश्वरी आदि उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।