लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने पर कर्मचारियों में आक्रोश
🔲 मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा ने अपर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
हरमुद्दा
शाजापुर, 26 नवंबर। कर्मचारियों की लंबित मांगों का समय अवधि में निराकरण नहीं होने से एवं कर्मचारियों को मिल रहे लाभ उनसे राज्य शासन द्वारा वंचित किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाजापुर द्वारा लंबित मांगों के निराकरण को लेकर 26 नवंबर को जिला मुख्यालय शाजापुर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इन मांगों को लेकर सौंपा पर कलेक्टर को ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जुलाई 19 से 5% महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को वापस लेने, वार्षिक वेतन वृद्धि की पुनर बहाली, साथ में सातवे वेतनमान की अंतिम किस्त की 75% राशि का भुगतान करने सहित केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य भत्ते केंद्रीय वेतनमान के अनुरूप दिए जाने, लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, नवीन अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने सहित अन्य 24 सूत्रीय मांगों को लेकर 26 नवंबर को हो रही देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय को जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देते समय संघ पदाधिकारी प्रदेश सचिव बबिता लियोपेट्रिक, जिला महामंत्री सुमित गौसर, जिला प्रवक्ता वसीम खान, सतीश नगर, संजय नगर, त्रिलोकचंद भलोट, संजय अष्ठाना, आरिफ खान, मनोज गुर्जर, ऋषभ चौहान, बबलू वर्मा, राजेश वाग्वे आदि उपस्थित थे।