पुलिसकर्मी की लाश पेड़ पर लटकी मिली, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
🔲 मृतक का बैग शीतला माता मंदिर के परिसर में मिला
🔲 मिर्जा हिंदुस्तानी
बांसवाड़ा, 27 नवंबर। ड्यूटी पर निकले पुलिसकर्मी का शव पेड़ पर लटका मिलने से जिले के मोटा गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवाया गया। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के जगपुरा चौकी के ग्राम पंचायत सोना मंगरी के पास चितलिया पहाड़ी पर प्रकाश पुत्र शंकरलाल निनामा की लाश मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई।
घटनास्थल पर पहुंचे मोटा गांव थाना के अधिकारी हेमंत चौहान ने हरमुद्दा को बताया कि पुलिस जवानों के साथ चितलिया पहाड़ी पर पहुंचे तो वहां पर प्रकाश का लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। प्रकाश के परिजनों का कहना है कि प्रकाश घर से सुबह अपनी ड्यूटी के लिए सलूंबर निकला हुआ था। प्रकाश पुलिस विभाग सलूंबर में कार्यरत था और गुरुवार शाम को चितलिया पहाड़ी पर उसकी लाश पेड़ से लटकी हुई मिली।
मृतक प्रकाश का बैग शीतला माता मंदिर के परिसर में पड़ा हुआ मिला। प्रकाश के परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर लाश पेड़ पर लटका दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।