श्रमण संघीय प्रवर्तक प्रकाश मुनिजी का मनाया जाएगा 60 वां जन्मदिन
हरमुद्दा
रतलाम,27 नवंबर। मालव केसरी,प्रसिद्ध वक्ता, जैन सुधाकर गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म सा के सुशिष्य धर्मदास गण नायक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा ‘ निर्भय ‘ का 60 वां जन्म दिवस 28 नवंबर को श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रद्धा भक्ति के साथ मनेगा।
कोरोना संक्रमण के चलते सभी गुरु भक्त घरो में रहकर गुरुदेव का गुणानुवाद करेंगे। जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरु श्री सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल , रतलाम श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल 80 नोलाईपूरा रतलाम द्वारा
जपो जाप – काटो पाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह महामंत्र नवकार की आराधना होगी| प्रति व्यक्ति 2 माला का जप करेगा। मंडल द्वारा 2 माला के जाप पर 1 टोकन दिया जाएगा। इससे ड्रा निकाला जाएगा और 60 भाग्यशाली आराधको को विशेष अनुमोदना प्रभावना दी जाएगी।
रतलाम में जन्मे धर्मदास गण नायक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा ‘ निर्भय ‘ के अनुयायी देश भर में फैले है।
धर्मावलंबियों से आह्वान
श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के रमणलाल बोहरा,सुरेंद्र गादिया,प्रकाश मूणत,आजाद मेहता,रंगलाल चोरडिया, आनंदीलाल गाँधी,राजेन्द्र मेहता, संदीप चोरडिया, रखब चत्तर सहित कन्हैयालाल गाँधी, हंसमुख शाह, महेंद्र एस गादिया, युवक संघ अध्यक्ष नीलेश मेहता, सचिव राजेश बोरदिया, मंडल अध्यक्ष कांता चोरडिया सचिव मीना भंडारी एवं भक्त मंडल के सौम्य मूणत आदि ने धर्मावलम्बियों से आह्वान किया है कि जाप के महाकुम्भ में अधिक से अधिक आराधना का लक्ष्य रखे। यह जानकारी देते हुए सौम्य चत्तर ने बताया कि गुरुदेव वर्तमान में बीजापुर महाराष्ट्र में चातुर्मास के लिए विराजित है। आपका 60 वां जन्म दिवस वहां वृहद स्तर पर मनेगा।