नागा साधु का निकाला डोल : मंशा अनुसार समाधि में दी गई समाधि
हरमुद्दा
रावटी/रतलाम, 6 दिसंबर। रावटी में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास नागा साधु को उनकी मंशा अनुसार कुटिया में ही समाधि दी गई। स्वामी जी का शनिवार को देवलोक गमन हो गया था।
नागा साधु बाबा रामदेव मंदिर के समीप कुटिया में लंबे समय से विराजित महात्मा प्रकाशचंद जी जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश यहां विराजमान थे। इनका एक आश्रम रतलाम के बुद्धेश्वर के समीप ही है। महात्मा लंबे समय से यहां रहकर ज्ञान गंगा में श्रद्धालुओं को डुबकियां लगाते रहते थे। कुछ समय से अस्वस्थ से महात्मा का शनिवार को देवलोक गमन होने पर रविवार को डोल कार्यक्रम रखा गया। महात्मा को नगर भ्रमण कराया गया। तत्पश्चात उन्हें कुटिया में ही समाधि दी गई। महात्मा जी की इच्छा थी कि मेरी समाधि रावटी में ही रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के कई जगहों से आए लोगों ने महात्मा के अंतिम दर्शन करने का लाभ लिया। रावटी नगर में भी श्रद्धालुओं ने कई दुकानें बंद कर डोल समारोह में हिस्सा लिया।