फिट इंडिया मूवमेंट : आधा घंटा सेहत का डोज प्रत्येक छात्र छात्रा एवं वृद्धजनों के लिए जरूरी
हरमुद्दा
रतलाम, 10 दिसंबर। गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतनारा (पिपलौदा) में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट में बताया कि आधा घंटा सेहत का डोज प्रत्येक छात्र छात्रा, युवा वर्ग एवं वृद्धजनों के लिए जरूरी है।
संस्था के प्राचार्य सुंदरलाल सरोज व व्यायाम शिक्षक कृष्ण लाल शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के आदेश और जिला शिक्षा अधिकारी के के शर्मा के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में संस्था के छात्रों के साथ ग्रामीणजन व शिक्षक स्टाफ को बताया कि कोविड-19 के प्रभावों से मुक्त रहकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग अवश्य करें। संस्था के छात्र, युवा खिलाड़ियों एवं समस्त स्टाफ फिट इंडिया मूवमेंट में भागीदारी की।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक गोपाल देवड़ा, केएल राठौड़, एम एल पाटीदार, भरत उपाध्याय, सुरेश पारगी, मधुसूदन उपाध्याय, छात्र नमन, प्रदीप, अशोक निनामा, संजना, आराधना, साजिदा, प्रिया व नेहा राठौड़ के साथ ग्राम के नागरिक घनश्याम शर्मा, मंगल राठौड़, दीपक, राम प्रसाद, कांति लाल राठौड़ आदि उपस्थित थे।