आयुष्मान योजना का मिला लाभ : निशुल्क हार्ट का ऑपरेशन हो जाने से स्वस्थ है अनु मेघवाल
हरमुद्दा
नीमच, 12 दिसंबर। ग्राम पंचायत लोहारिया चुंडावत के सचिव उमेश व्यास द्वारा गांव के अनुसूचित जाति के हितग्राही बालचंद मेघवाल का गोल्डन कार्ड सीएससी के माध्यम से बनवाया गया। बालचंद की पुत्री अनु मेघवाल हृदय रोग से पीड़ित थी जिसके उपचार के लिए वह परेशान था, योजना के तहत बिना खर्च किए भोपाल में ऑपरेशन हो गया। इससे परिजन काफी खुश हैं।
आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बन जाने से अनु मेघवाल के हार्ट का निशुल्क ऑपरेशन भोपाल के एक चिकित्सालय में हो सका है। अब अनु पूरी तरह से स्वस्थ है। अनु के उपचार पर लगभग 33, 5000 का खर्च आया, जो आयुष्मान योजना के तहत शासन द्वारा वाहन किया गया। इस तरह आयुष्मान योजना अनु और उसके पिता बालचंद के लिए वरदान साबित हुई है।
शिविर लगाकर बनवाए जा रहे हैं ग्रामीणों के कार्ड
नीमच जिले में कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से गांवो में विशेष शिविर लगाकर सीएससी के माध्यम से हितग्राहियों के आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाए जा रहे हैं।