अजमेर-इन्दौर मार्ग पर यात्री रेल गाड़ियों का संचालन प्रारंभ किया जाए : पोरवाल
हरमुद्दा
रतलाम, 13 दिसंबर। भाजपा जिला महामंत्री व स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य मनोहर पोरवाल ने रतलाम से जुड़ी विभिन्न यात्री रेल गाडियों का संचालन आरंभ करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सांसदगण गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, शंकर ललवानी, शहर विधायक चेतन्य काश्यप एवं मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है।
श्री पोरवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाऊन के दौरान अजमेर-इन्दौर मार्ग की समस्त गाडिया निरस्त कर दी गई थी। इनका संचालन अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। उन्होंने अजमेर-इन्दौर रेल मार्ग पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए कम से कम दो ट्रेनें चलाने का आग्रह किया है। इसी प्रकार इलेक्ट्रिक लाईन का कार्य पूर्ण हो जाने से चित्तोडगढ़ से महू के बीच मेमू ट्रेन चलाने तथा कोटा-नागदा मार्ग पर संचालित डेमू ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने का आग्रह भी किया है। ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सके।