वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन : विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र वितरण -

प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन : विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र वितरण

1 min read

हरमुद्दा

पिपलौदा/रतलाम, 18 दिसंबर। प्रदेश स्‍तरीय किसान महासम्‍मेलन में मुख्‍यमंत्री व प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम का तहसील स्‍तरीय आयोजन मंडी प्रांगण में किया गया। इसमें विधायक डॉ.राजेन्‍द्र पांडे की उपस्थिति में कृषि, उद्यानिकी तथा जिला सहकारी बैंक की विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरण किए गए।

तहसील स्‍तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सुखेड़ा मंडल अध्‍यक्ष बद्रीलाल शर्मा, पिपलौदा मंडल अध्‍यक्ष राजेन्‍द्रसिंह गुडरखेड़ा, जनपद अध्‍यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़ व केश शिल्‍पी बोर्ड के पूर्व संचालक अतुलगौड़ ने भारत सरकार तथा मध्‍यप्रदेश सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

51 किसानों के 14 लाख 40 हजार रुपए के ऋण मंजूर

कृषि विभाग की पाइप लाइन व पंपसेट योजना के तहत 64 हजार 90 रुपए के अनुदान व स्‍वाईल हेल्‍थ कार्ड का वितरण किया गया। जिला सहकारी बैंक के दुधारू पशुपालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत कुल 51 किसानों के 14 लाख 40 हजार रूपए के ऋण स्‍वीकृत किए गए हैं, इनमें से 11 किसानों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग के ड्रिप सिंचाई योजना के तहत 11 किसानों को प्रमाणपत्र बांटे गए।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में जनपद प्रतिनिधि अशोक निनामा, भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुजराती, नगर मंडल अध्‍यक्ष मुकेश मोगरा, भंवरधनगर, देवेन्‍द्र शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्‍यक्ष लाखनसिंह, जनपद पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान, विकास अधिकारी अंकिता अलावा, नायब तहसीलदार बी.एल.डाबी सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय भट्ट ने किया। आभार तहसीलदार किरण बरवड़े ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed