राजकीय शोक में कोई बधाई व स्वागत मंजूर नहीं: मुख्यमंत्री डॉ. सावंत

हरमुद्दा
पणजी। गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में आधी रात को शपथ लेने वाले डॉ. प्रमोद सावंत ने पदभार ग्रहण कर लिया। नए मुख्यमंत्री डॉ. सावंत ने कहा कि अगले सात दिन तक कोईं भी उन्हें बधाई न दे, मैं उसे स्वीकार नहीं करूंगा। बुधवार को विधासनभा में सरकार अपना फ्लोर टेस्ट देगी।
कार्यभार संभाला।
मुख्यमंत्री डॉ . सावंत ने मंगलवार दोपहर कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला। इस दौरान मीडिया को बताया कि सरकार में दो उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई और सुदिन धवलीकर हैं। मैं पूरे राज्य की जनता से अपील करता हूं कि अगले 7 दिनों तक राजकीय शोक के कारण मुझे बधाई न दें, साथ ही स्वागत भी नहीं करें।
मैं जो भी कुछ हूं मनोहर पर्रिकर की वजह से ही हूं
उल्लेखनीय है कि डॉ. सावंत पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर के बेहद करीब रहे। सोमवार को शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने कहा कि मैं जो भी कुछ हूं मनोहर पर्रिकर की वजह से ही हूं। वे ही मुझे राजनीति में लाए हैं और उनकी बदौलत मैं गोवा विधानसभा का स्पीकर बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *