नवीन शिक्षण सत्र में “जॉय फुल लर्निंग” पद्धति से पढ़ाया जाएगा विद्यार्थियों को

हरमुद्दा
रतलाम, 19 मार्च। जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नवीन शिक्षण सत्र में विद्यार्थियों को “जॉय फुल लर्निंग” पद्धति से पढ़ाया जाएगा। खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा। जॉय फुल लर्निंग कार्यक्रम की सघन मोनिटरिंग जिले व ब्लॉक लेवल के अधिकारियों द्वारा की जाएगी।यह विचार राज्यशिक्षा केंद्र में ओआईसी मीता गुप्ता ने कार्यशाला में व्यक्त किए। मंगलवार को “जॉय फुल लर्निंग” को लेकर जिले अकादमिक अमले की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डाइट पिपलौदा में किया गया। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान, जिला परियोजना समन्वयक ऋषि कुमार त्रिपाठी, डाइट प्राचार्य नरेन्द्र गुप्ता, बीआरसीसी, बीएस, सीएससी, बीजीसी, एमआरसी आदि उपस्थित थे।
कार्यशाला में ओआईसी श्रीमती गुप्ता ने उपस्थितों से कहा कि 1 अप्रेल 2019 से नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करना है। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर केवल पालकों को आमंत्रित करें, जनप्रतिनिधियों को नहीं। एक दिन सभी शालाओं में विशेष बाल सभा का आयोजन सभी विद्यार्थियों की मौजूदगी में करें।
नई जिम्मेदारी का करें निर्वाह
स्कूल प्रभारी कक्षा 5वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की सूची तथा एसएलसी निकट के माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी को, इसी तरह 8वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की सूची निकट के हाई स्कूल में जमा करवा कर छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रवेश दिलाने की जिम्मेदारी का निर्वाह करें ।
28 मार्च तक करें खरीदारी
स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिए कि जॉय फुल लर्निंग के लिए आवश्यक खेल सामग्री की 28 मार्च तक खरीदारी करें। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने राशि स्कूल प्रबंधन समिति के खातों जमा करवा दी गई है। इसके साथ ही अन्य सहायक सामग्री की भी खरीदारी करें। जॉय फुल लर्निंग के लिए सभी शाला प्रभारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला जनशिक्षा केंद्र पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *