“सेंट्रल बुक स्कीम मध्यप्रदेश” के तहत डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन शोध संस्थान का चयन

हरमुद्दा
रतलाम, 19 मार्च। राजाराम मोहनराय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कलकत्ता में ‘सेंट्रल बुक स्कीम मध्यप्रदेश’ के अंतर्गत डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन शोध संस्थान का चयन हुआ। इसके तहत संस्थान को पुस्तकों का पहला अलॉटमेंट प्राप्त हुआ। संस्थान की इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया।
साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चंदनीवला ने संस्थान व रतलाम के लिए उपलब्धि कहते हुए हर्ष व्यक्त किया। प्रो. रतन चौहान ने साहित्य की महती आवश्यकता कहते हुए बधाई दी। डॉ. .सुलोचनाशर्मा ने अप्रतिम उपलब्धि कहते हुए हर्ष व्यक्त किया। सिद्दीक रतलामी ने संस्थान की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान इसी प्रकार सफलता के सौपान चढ़े ।अब्दुल सलाम खोखर ने कहा संस्थान का चयन हमारा गौरव है। आशीष दशोत्तर ने डॉ. शोभना तिवारी की लगन मेहनत की सराहना करते हुए बधाई दी। लक्ष्मण पाठक ने साहित्य के प्रति समर्पण मिसाल कहते हुए बधाई दी। निर्मला उपाध्याय ने बधाई देते हुए आशीष प्रदान किया। अशोक कदम ने सच्चा समर्पण भाव कहते हुए आशीर्वाद दिया। नगर के साहित्यकारों में शिव कुमार दीक्षित, रामचन्द्र अम्बर, अखिल स्नेही, केके राजावत, फैज रतलामी, सतीश जोशी, रश्मि उपाध्याय, सीमा राठौड़, कीर्ति पंचौली, डीएन पंचौली, डॉ. दिनेशचंद्र तिवारी, राजेश कोठारी ने सभी के स्नेह अशीष से ये सफलता प्राप्त हुई कहते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *