होली उत्सव और चुनाव: आदर्श आचार संहिता में प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर

हरमुद्दा
नई दिल्ली/रतलाम, 20 मार्च। होली उत्सव और चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता की कड़ी नजर रहेगी। उत्सव का चुनावी फायदा न उठा लें, इसके मद्देनजर चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन कार्यालय ने कमर कस ली है। इस बार होली के उन कार्यक्रमों पर चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और पुलिस की कड़ी निगरानी रहने वाली है, जहां राजनीतिक दल, नेता, पदाधिकारी या कार्यकर्ता की बड़ी भूमिका होगी।
आयोग ने खासतौर से झुग्गी बस्तियों, अनधिकृत कॉलोनियों, बड़े होटलों, फार्म हाउस जैसी जगहों पर आयोजित होने वाले सभी होली मिलन कार्यक्रमों पर पुलिस और चुनाव आयोग की खुफिया टीमें तैनात की हैं।
किया है अलर्ट
होली के नाम पर अवैध शराब, ड्रग्स, पैसे, हथियार या किसी और तरह का संदिग्ध लेन-देन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और चुनाव आयोग ने अपनी टीमों को अलर्ट कर दिया है।
बस उल्लंघन न हो
आयोग ने साफ किया है कि होली मिलन कार्यक्रमों को आयोजित करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसमें आचार संहिता का कोई उल्लंघन न हो। सूत्रों के अनुसार आयोग ने होली के त्योहार को देखते हुए एक्साइज, पुलिस के साथ ही देशभर के चुनाव अधिकारियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है।
पूरे हफ्ते निगरानी
चुनाव आयोग की पूरी मशीनरी इस पूरे हफ्ते इस बात पर नजर रखने वाली है कि किसी भी तरह कानून का उल्लंघन न हो सके। इसी को देखते हुए आयोग पुलिस के साथ तालमेल बनाकर काम कर रहा है।
आमजन दे सूचना
चुनाव आयोग की तरफ से आम लोगों से भी अपील है कि अगर कहीं पर होली के कार्यक्रम के नाम पर आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आए तो फौरन उसकी सूचना शिकायत सेल के नंबर 9425944042 पर लक्ष्मण सिंह डिंडोर को दें। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कारवाई की जाएगी।
रुचिका चौहान, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *