वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : जिला चिकित्‍सालय और एमसीएच अस्‍पताल में आयुष्‍मान कार्ड बनना प्रारंभ -

सामाजिक सरोकार : जिला चिकित्‍सालय और एमसीएच अस्‍पताल में आयुष्‍मान कार्ड बनना प्रारंभ

🔲 पात्र परिवार के सदस्‍य 30 रुपए का शुल्‍क जमा कराकर ले सकते हैं कार्ड

हरमुद्दा
रतलाम, 29 दिसंबर। जिले के जिला चिकित्‍सालय और एमसीएच अस्‍पताल में अब तक केवल भर्ती मरीजों के ही आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा रहे थे किंतु अब पात्र परिवार के कोई भी सदस्‍य ओपीडी पर्ची काउंटर पर 30 रुपए का शुल्‍क जमा कराकर कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि प्रदेश में संचालित आयुष्‍मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जातिय जनगणना में चिह्नित खाद्य पात्रता पर्चीधारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्‍येक वर्ष प्रत्‍येक परिवार को 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्‍सालय, शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय तथा चिह्नित निजी अस्‍पतालों के माध्‍यम से दी जाती है।

IMG_20201026_114645

यह है पात्र

पात्रता श्रेणी के अनुसार स्‍वत: समावेशित परिवार अंतर्गत बिना पक्‍की छत मकान वाले, भीख पर आधारित निर्धन, सिर पर मैला ढोने वाले, विशेष जनजाति समूह, छुडाए गए बंधुआ मजदूर, व्‍यवसाय आधारित समावेशित शहरी परिवार अंतर्गत कचरा बिनने वाले, भिखारी, घरेलु कामगार, फेरी वाले, मोची, निर्माण, नलकार, मकान बनाने वाले, मजदूर, पुताई करने वाले, वेल्डिंग करने वाले, सुरक्षाकर्मी, कुली, सफाईकर्मी, नालों की सफाई करने वाले, माली, स्‍वरोजगारकर्मी, शिल्‍पकार, हस्‍तशिल्‍पकर्मी, दर्जी, परिवहनकर्मी, चालक परिचालक चालक व परिचालक के सहायताकर्मी, हाथ गाडीकर्मी, रिक्‍क्षा चालक, विद्युतकर्मी, संयोजनकर्मी, मरम्‍मतकर्मी, धोबी, चौकीदार आदि पात्र मान्‍य किए गए हैं।

जानकारी के लिए कर सकते हैं संपर्क

कोई भी नागरिक अपनी पात्रता के लिए नजदीक लोक सेवा केन्‍द्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना समग्र आई एवं आधार कार्ड के माध्‍यम से चेक कराकर अपनी पात्रता होने पर आयुष्‍मान कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं। योजना के सबंध में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 एवं 180023 32085 पर संपर्क करके प्राप्‍त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *